IAS महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया

Share this

NV News रायपुर: 1 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। यह आदेश राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना द्वारा छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत जारी किया गया।

कावरे की नियुक्ति 5 मार्च से प्रभावी होगी, और वह आगामी आदेश तक अथवा अधिकतम छह माह तक कुलपति के रूप में कार्य करेंगे। वर्तमान कुलपति बल्देव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को समाप्त हो रहा है, जिसके बाद कावरे विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

कावरे की नियुक्ति से विश्वविद्यालय प्रशासन को नई दिशा मिलने की संभावना है। कावरे, जो वर्तमान में रायपुर संभागायुक्त के पद पर कार्यरत हैं, अपने अनुभव और प्रशासनिक कुशलता के लिए जाने जाते हैं। अब उन्हें विश्वविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक दायित्वों के साथ-साथ कुलपति का पदभार भी संभालना होगा।

यह नियुक्ति राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव है, और इससे विश्वविद्यालय के शैक्षिक माहौल में सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Share this