हाउसिंग बोर्ड बनाएगा लोक कला से जुड़े कलाकारों के लिए सस्ते दाम में मकान –NV News

NV रायपुर  :-  छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल (हाउसिंग बोर्ड) के संचालक मंडल की गुरुवार को हुई बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव आया कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा एवं लोक कला मंंच से जुड़े कलाकारों को बोर्ड सस्ते दर पर आवास उपलब्ध कराए। साथ ही आवास की रकम किश्तों में ली जाए। इस प्रस्ताव पर सहमति बन गई है। ज़ल्द ही बोर्ड कलाकारों की कॉलोनी के लिए जगह चिन्हित करेगा।

बैठक रायपुर विधायक एवं   हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राजधानी रायपुर के सेजबहार समेत जांजगीर-चाम्पा, गौरेलाा-पेंड्रा-मरवाही एवं गीदम में आम नागरिकों के हेतु आवासीय योजना को स्वीकृति प्रदान की गई। संचालक मंडल के सदस्य अजय साहू ने अध्यक्ष की अनुमति से प्रस्ताव लाया कि छत्तीसगढ़ की लोक कला न सिर्फ राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान रखती है। वहीं छत्तीसगढ़ी सिनेमा भी अपनी अलग पहचान रखता है। लगातार यहां छत्तीसगढ़ी भाषा में फ़िल्मों का निर्माण हो रहा है। लोक कला या हो या सिनेमा इनसे जुड़े लोगों का ज़्यादातर काम रायपुर में ही होता है। लोक कला एवं सिनेमा से जुड़े बहुत से कलाकार तो ऐसे हैं जो छत्तीसगढ़ के सूदूर क्षेत्रोें में रहते हैं। उन्हें रायपुर पहुंचने से लेकर खाने-पीने तथा ठहरने तक में  कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। प्रदेश का नाम ऊंचा करने वाले इन कलाकारों को रायपुर में ही कम दर व आसान किश्तों में आवास उपलब्ध करा दिया जाए तो निश्चित रूप से न सिर्फ उनकी समस्याओं का निराकारण होगा बल्कि वे और भी कई ज़्यादा उत्साह से काम कर पाएंगे। हाउसिंग बोर्ड अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया। बैठक में तय हुआ कि ज़ल्द ही बोर्ड आवास के लिए कौन सी जगह उपयुक्त हो सकती है को लेकर कलाकारों से विचार विमर्श करेगा