राज्यपाल रमेन डेका का सराहनीय कदम वनवासी बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयास संस्था को 3.5 लाख की मदद

Share this

NV NEWS Raipur: बिसौनी (अचानकमार) – छत्तीसगढ़ के वनग्राम बिसौनी में संचालित प्रयास अ स्माल स्टेप फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे प्रयास वनवासी पाठशाला के अस्थायी निर्माण को हाल ही में आई तेज आंधी-तूफान से भारी नुकसान पहुंचा। बांस और बल्ली से बना यह कच्चा ढांचा पूरी तरह से ढह गया। संस्था के सदस्य आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 को लेकर चिंतित थे। बच्चों की शिक्षा बाधित न हो, इसके लिए संस्था ने सोशल मीडिया के माध्यम से पाठशाला के टूटे ढांचे का वीडियो साझा किया, जो तेजी से वायरल हुआ।

यह वीडियो महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका जी के निज सचिव श्री शेखर डे ने देखा और तत्काल राज्यपाल महोदय के संज्ञान में यह विषय लाया। उन्होंने अवगत कराया कि यह वही पाठशाला है, जहां राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा समुदाय के बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। राज्यपाल महोदय ने स्वयं पहल करते हुए तत्काल 50,000 रुपये की तात्कालिक सहायता संस्था के खाते में अंतरित करने का निर्देश दिया और प्रयास संस्था के सदस्यों को राजभवन बुलाकर आगे की सहायता की घोषणा की।

 

राजभवन में हुई इस मुलाकात में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी ने बच्चों की शिक्षा के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रयास संस्था को 3,00,000 रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने का पत्र सौंपा। उन्होंने आश्वस्त किया कि यह राशि जल्द ही संस्था के खाते में अंतरित कर दी जाएगी। यह उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व प्रयास संस्था की टीम राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा बच्चों को लेकर राजभवन पहुंची थी, जहां राज्यपाल महोदय ने स्वयं बच्चों की समस्याओं को गंभीरता से सुना था।

इस पूरे सहयोग में राजभवन के मुख्य नियंत्रक श्री संजय विश्वकर्मा जी की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही, जिन्होंने कार्यालयीन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर सहायता राशि अंतरित कराने में अहम योगदान दिया।

प्रयास संस्था और बिसौनी के समस्त वनवासी बच्चों की ओर से महामहिम राज्यपाल रमेन डेका जी, उनके निज सचिव श्री शेखर डे, और राजभवन स्टाफ को हार्दिक आभार प्रेषित किया गया है। यह सहायता न केवल आर्थिक सहयोग है, बल्कि वनवासी बच्चों की शिक्षा के प्रति समाज और शासन की सामूहिक संवेदना का प्रतीक भी है।

Share this

You may have missed