CG News: रिश्वतखोर पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, मुंगेली में एसीबी की छापामार कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया- NV News

Share this

N.V. News मुंगेली: आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (एसीबी) द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़े गए सघन अभियान के अंतर्गत आज एक और बड़ी सफलता मिली है। एसीबी इकाई बिलासपुर ने मुंगेली जिले में पदस्थ एक रिश्वतखोर पटवारी उत्तम कुर्रे को 25,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

घटना का खुलासा तब हुआ जब नगर पंचायत बोदरी, जिला बिलासपुर निवासी टोप सिंह अनुरागी ने दिनांक 30 मई 2025 को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि ग्राम केसली कला, जिला मुंगेली में स्थित 1.43 एकड़ भूमि के रिकॉर्ड में उसके नाम की गलत प्रविष्टि कर दी गई थी। टोप सिंह की जगह “तोप सिंह” लिखा गया, वहीं बहन के नाम के आगे पिता के स्थान पर “पति” शब्द दर्ज कर दिया गया था। उक्त त्रुटियों को सुधारने और भूमि से संबंधित नक्शा, खसरा व बी-1 प्राप्त करने हेतु जब वह पटवारी उत्तम कुर्रे से मिला, तो उससे 25,000 रुपए की रिश्वत मांगी गई।

प्रार्थी की शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रैप की योजना बनाई। आज दिनांक 10 जून 2025 को जैसे ही प्रार्थी ने पटवारी को तयशुदा राशि उसके मुंगेली स्थित सुरी घाट ऑफिस में सौंपी, एसीबी की टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया।

एसीबी ने आरोपी पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। पूछताछ के पश्चात आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुंगेली जिले में पिछले छह माह में यह एसीबी की चौथी बड़ी कार्रवाई है। एसीबी सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा, और किसी भी दोषी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share this