सरकार का बड़ा फैसला,ओमीक्रोन के चलते ‘क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी’ पर रोक

नई दिल्ली- दुनिया एक तरफ जहां क्रिसमस और न्यू ईयर का इंतजार कर रही है, वहीं कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अमिक्रोन जश्न का फीका करने में जुटा है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के चलते राज्य सरकारें पहले से ही तैयारी में जुटी गई है। दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट का असर दिखना शुरू हो गया है जिसके बाद अब राजधानी में क्रिसमस और नए साल पर जश्न नहीं होंगे।

इसको लेकर डीडीएमए ने बुधवार को आदेश जारी किया है। डीडीएमए के आदेश में डीएम और डीसीपी को अपने-अपने इलाकों में सुनिश्चित करेंगे कि सेलिब्रेशन को लेकर भीड़ एकत्रित ना हो। आदेश में सभी डीएम को अपने-अपने इलाके के सुपर स्प्रेडर इलाकों का सर्वे कर के वहां एनफोर्समेंट बढ़ाने का निर्देश दिया है। साथ ही दुकानों/कार्यस्थलों पर नो मास्क/नो एंट्री सख्ती से सुनिश्चित की जानी चाहिए।