Share this
अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी जारी है। मंगलवार देर रात को रायपुर सराफा बाजार में सोना 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया।
इसी प्रकार चांदी की कीमत भी 69 हजार रुपये प्रति किलो हो गई। इस प्रकार बीते चार दिनों में सोना एक हजार रुपये महंगा हो गया और चांदी की कीमतों में दो हजार रुपये की उछाल आ गई।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि युद्ध के असर से दोनों कीमती धातुओं में इतनी तेजी आई है। रूस और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर दोनों कीमती धातुओं पर पड़ा है। आए दिन कीमतों में तेजी-मंदी आ रही है। अभी सराफा संस्थानों में ग्राहकी की रफ्तार सुस्त हो गई है। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने कहा कि अभी दोनों कीमती धातुओं में इस प्रकार ही रुख बना रहेगा।
डेढ़ साल बाद पहुंचा 54 हजार के स्तर पर
सोना 54 हजार रुपये के स्तर पर करीब डेढ़ वर्ष बाद पहुंचा है। इससे पहले सितंबर 2020 में सोने की कीमतें 54 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंची थी। हालांकि उसी वर्ष अगस्त माह में सोना रिकार्ड 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। उसके बाद से ही कीमतों में गिरावट आनी शुरू हुई थी।
फरवरी 2021 में आम बजट के बाद गिर गए थे दाम
सोना अगस्त 2020 से लेकर जनवरी 2021 तक अधिकतम 58 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और न्यूनतम 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। हालांकि एक फरवीर 2021 को पेश हुएआम बजट के बाद कीमती धातुओं के दाम में गिरावट आनी शुरू हो गई। फरवरी 2021 में सोना 47 से 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था।