सीएम बघेल पर UP में इस वजह से दर्ज हुई FIR, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कर रहे थे प्रचार

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी सियासी पार्टियां प्रचार में जुटी हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  भी लगातार यूपी में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन आज यूपी के नोएडा सीएम बघेल पर एफआईआर  दर्ज की गई है. सीएम पर चुनाव प्रचार में कोरोना गाइडलाइंस के नियमों का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि प्रचार के दौरान उनके साथ पांच से ज्यादा लोग थे.

कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे थे सीएम बघेल 
गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने उनके खिलाफ आचार संहिता और महामारी कानून के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नोएडा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक  के पक्ष में प्रचार करने नोएडा पहुंचे थे. जहां नोएडा के सेक्टर 113 थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई है. नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी एवं दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी ने यह शिकायत दर्ज कराई है.

पंखुड़ी पाठक के लिए कर रहे थे प्रचार
सीएम बघेल  ने नोएडा में कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे थे. वो यहां डोर टू डोर कैंपेन कर रहे थे. उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर पंखुड़ी पाठक को वोट देने की अपील की. साथ ही लोगों को यूपी के लिए किए गए वादों की भी जानकारी दी.

कहां-कहां किया प्रचार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार शाम दिल्ली पहुंचे थे. रविवार को उन्होंने गौतम बुद्ध नगर के बरोला, सिलारपुर, सोरखा, बेहलोलपुर और जलपुरा में घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. लोगों को कांग्रेस पार्टी के वादों की जानकारी दी. उनके साथ कांग्रेस की उम्मीदवार पंखुड़ी पाठक और स्थानीय कांग्रेस नेता भी थे.

क्या है चुनाव प्रचार की गाइडलाइन 
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में रैली-जुलूस पर प्रतिबंध लगाया है. कोरोना गाइडलाइन  के मुताबिक एक दल में केवल पांच लोगों की टोली घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकती है. प्रशासन ने अपनी FIR में बताया है कि भूपेश बघेल के साथ प्रचार में तय सीमा से ज्यादा लोग शामिल थे.

बता दें कि उत्तरप्रदेश में 10 फरवरी को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी. ऐसे में सभी दल के नेता चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. सभी दलों ने अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए मैदान पर उतार दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस के दिग्गज नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नोएडा पहुंचे थे.