वित्त मंत्री ने लॉन्च किया e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम, जाने क्या है ये

Share this

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  ने बुधवार को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस  और डिजिटल इंडिया इको-सिस्टम के हिस्से के रूप में इलेक्ट्रॉनिक बिल (e-Bill) प्रोसेसिंग सिस्टम लान्च कर दिया है।

वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को संसद में पेश केंद्रीय बजट 2022-23  में इस प्रमुख ई-गवर्नेंस पहल की घोषणा की थी। आज 46वें सिविल अकाउंट्स डे  के मौके पर वित्त मंत्री ने ई-बिल प्रोजेक्ट लॉन्च किया।

e-Bill प्रोसेसिंग सिस्टम पारदर्शिता, दक्षता और एक फेसलेस-कागज रहित भुगतान प्रणाली को बढ़ाने के लिए एक कदम है। अब सप्लायर और ठेकेदार अपना क्लेम ऑनलाइन जमा करने के लिए सक्षम होंगे, जो वास्तविक समय के आधार पर ट्रैक किया जा सकेगा।

इलेक्ट्रॉनिक बिल प्रोसेसिंग सिस्टम लॉन्च राष्ट्रीय राजधानी में 46वें सिविल अकाउंट्स डे समारोह का एक हिस्सा था। कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में किया गया।

Share this