Share this
नववर्ष न्यूज़ रायपुर :- महंगाई भत्ता समेत अन्य मुद्दों पर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 12 जनवरी को मौलिक अधिकार रैली और 28-29 जनवरी को दो दिन के हड़ताल की घोषणा की है। रायपुर में हुई संभाग स्तरीय बैठक के बाद संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि हमारी पहली मांग 31 महंगाई भत्ता और दूसरी मांग सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान शासन से बाचतीत का रास्ता भी खुला हुआ है। कर्मचारी नेता विजय झा ने 2 साल बीत जाने के लिए बाद भी उनकी मांगे नहीं पूरी हुईं। इसलिए कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन आंदोलन कर अपनी मांगों को शासन के सामने रखेगा।