Share this
NV News,रायपुर – राजधानी में जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने धरसींवा विकासखंड के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण के 85 संकुल समन्वयकों की बैठक रखी थी। बैठक में 12 संकुल समन्वयक अनुपस्थित मिले थे, जिनका एक दिन का वेतन काटने के लिए डीईओ ने आदेश जारी किया है। बतादें कि कोरोना काल में बच्चों की लर्निंग क्षमता कमजोर हो गई है।
बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को सुधार में लाने के लिए डीईओ ने सभी संकुल समन्वयकों को निर्देश दिया है कि वह बच्चों के हिंदी और गणित के कौशल विकास के लिए काम करें। स्कूल स्तर से लेकर बच्चों को घर में भी एक-एक घंटे हिंदी लिखने और पढ़ने के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा बच्चों को उनकी क्षमता के अनुसार गिनती-पहाड़ा और गणित के साधारण जोड़, बाकी, गुणा, भाग आदि संक्रियाएं आनी चाहिए।
टीकाकरण पर भी करें जोर
जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि 12 से 18 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। इसके अनुसार सभी बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना जरूरी है। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए पंजीयन कराना जरूरी है। उन्होंने सभी समन्यवकों को निर्देश दिया है कि वह समय-समय पर स्कूलों का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करें।
समय पर निपटाए लंबित प्रकरण: कलेक्टर
कलेक्टर सौरभ कुमार ने लंबित प्रकरणों को तय समय-सीमा के भीतर निपटाने को कहा है। रेडक्रास सभाकक्ष में हुई बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण करने को कहा। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुख्यमंत्री, सघन रूप से जिले का भ्रमण करेंगे। शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का फील्ड स्तर पर फीडबैक लेते हुए समीक्षा की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्ना शासकीय योजनाओं के प्रगति की जानकारी 13 अप्रैल तक भेजे।