Share this
NV News:- भिलाई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार सुबह छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का भिलाई स्थित आवास भी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है।
ईडी की इस छापेमारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बघेल के निवास के बाहर जुट गए और नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
मीडिया को रोका गया, कांग्रेस ने किया विरोध
ईडी की कार्रवाई के दौरान मीडिया को कवरेज से रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया और हंगामा किया। इस दौरान सीआरपीएफ जवानों और कांग्रेसियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। हालांकि, कुछ देर बाद माहौल शांत हो गया।
कांग्रेस का बीजेपी पर आरोप
कांग्रेस नेताओं ने इस छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा, कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने के लिए सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।