व्हाट्सएप पर जल्द आएगा ड्राइंग टूल फीचर, जानिए क्या है ये

Share this

 

NV News:-   पेंसिल से ड्राइंग कर पाएंगे  

इसमें दो नए पेंसिल और एक ब्लर टूल होगा जिससे आप ड्रॉ कर पाएंगे. ये टूल iOS बीटा वर्जन 22.8.0.73 के लिए WhatsApp का हिस्सा हैं, लेकिन अभी सभी बीटा यूजर्स को ये फीचर नहीं मिलेगा. इन नए ड्राइंग टूल में डिफॉल्ट मार्कर के ऊपर दो नुकीले पेंसिल शामिल हैं. साथ ही, व्हाटस्अप ने मौजूदा ब्लर टूल को बॉटम बार में लोकेट कर दिया है. जहां मौजूदा मार्कर के साथ दो नई पेंसिल उपलब्ध होंगी. कहा जा रहा है कि वॉट्सऐप नए ड्राइंग टूल्स को अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन में भी जल्द ही लाएगा.

ETA इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर एक फीचर स्पॉट किया गया है, जिसे नाम ETA बताया जा रहा है. ये फीचर अभी एंड्रॉयड और iOS पर टेस्टिंग फेज़ में है, और बताया जा रहा है कि इस फीचर का इस्तेमाल तब होगा, जब आप मैसेज में कोई बड़ी फाइल भेजोगे. बड़ी फाइलों को शेयर करते समय एस्टिमेटेड टाइम (ETA) को देखने की क्षमता को ऐप में रोल आउट किया जाएगा. ये फीचर बीटा वर्जन में देखा गया थी – एंड्रॉयड पर 2.22.8.11, आईओएस पर 22.8.0.74 और डेस्कटॉप पर 2.2209.3.

WhatsApp अपडेट करते ही ये फीचर ऑन
हाल ही में WhatsApp के बीटा रिलीज को देखा गया है जो Disappearing मैसेज वाली चैट में आने वाली मीडिया फाइल अपने-आप गैलेरी में सेव नहीं होने देगा यानी कि आप इसे डिसेबल कर सकेंगे. इसके अलावा वॉट्सऐप पर नया मैसेज रिएक्शन, विंडोज पर आर्काइव चैट जैसे फीचर्स भी जल्द आ सकते हैं.

 

Share this