राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दी दस्तक ,10 नए संक्रमित मरीज मिले-

नई दिल्ली– दुनिया के 28 देशों में पहुंचने के बाद कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमीक्रोन भारत पहुंच चुका है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में  कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के 10 नए संक्रमित मिल गए हैं, संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है 40 लोगों के सैंपल्स जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे  जिसमें 10 लोगों में ओमिक्रॉन संक्रमण मिले है।

अमेरिकी वैज्ञानिकों के रिसर्च मॉडल के हिसाब से बताया कि ओमीक्रोन वेरिएंट से 5 गुना अधिक तेजी से संक्रमण फैल सकता है।

जानकारी के अनुसार अभी तक देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 97 केस हो गए हैं. जबकि दिल्ली में ये आंकड़ा 20 तक पहुंच गया है।