कंपनी प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद छत्तीसगढ़ विद्युत कर्मचारी संघ ने किया अनिश्चितकालीन धरना खत्म

Share this

NV News:-     छ ग विद्युत संविदा कर्मचारी संघ का अनिश्चित कालीन आंदोलन हुआ स्थगित

छ ग स्टेट पॉवर कम्पनी में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों का अनिश्चित कालीन आंदोलन को तीन महीनों से ऊपर हो गया है। 18 फरवरी से कार्यबहिष्कार उसके बाद 71 दिन का बूढ़ातालाब के सामने धरना स्थल में विशाल संघर्ष के पश्चात आखिरकार 18 मई 2022 को कम्पनी प्रबंधन के साथ चर्चा एवं मांगों पर ठोस अस्वाशन के बाद छ ग विद्युत संविदा कर्मचारी संघ का आंदोलन 93 दिन बाद समाप्त हो गया है।

संघ के शीर्ष प्रतुनिधियों का वितरण कम्पनी के प्रमुख अधिकारियों के साथ हुआ द्विपक्षीय वार्ता

संघ के शीर्ष प्रतिनिधि मंडल का छ ग पॉवर स्टेट कम्पनी के अंतर्गत वितरण कम्पनी के प्रमुख नव नियुक्त मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनोज कुमार खरे, एच आर श्री आर के पाठक, ईडी श्री भीम सिंह कँवर एवं अधिकारियों का द्विपक्षीय वार्ता सम्पन्न हुआ। जिसमें संघ को अपने प्रमुख मांगों पर एवं कुछ त्वरित मांगों पर ठोस अस्वाशन मिला। जिस पर संघ ने अपने 3 महीनों से चले आ रहे आंदोलन को कम्पनी प्रबंधन द्वारा मांगें को शीघ्र पूर्ण करने के अस्वाशन पर 18 मई 2022 को समाप्त कर दिया है।

संघ को इन मांगों पर कम्पनी प्रबंधन के द्वारा मिला सहमति

1. नियमितीकरण के लिए शीघ्र ही पहल किया जाएगा।

2. अनुकम्पा नियुक्ति के लिए जल्द ही निर्णय लेकर कार्यवाही किया जाएगा।

3. एकमुस्त मानदेय में मंगाई भत्ता और आवासीय भत्ता दिया जाएगा।

4. संविदा कर्मियों का दुर्घटना में निधन होने पर 15 लाख का उचित मुवावजा राशि दिया जाएगा।

5. संविदा कर्मियों को दुर्घटना होने पर चिकित्सा लाभ भी दिया जाएगा।

6. इसके अतिरिक्त जिनका 21 लोगों बर्खास्तगी का आदेश जारी हुआ है, उसे निरस्त कर निःशर्त कार्य में उपस्थिति लिया जाएगा।

संघ के महामंत्री श्री उमेश पटेल ने बताया कि लंबे समय से माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलने की कोशिश किया गया किन्तु मुलाकात नहीं हो पाया जिससे आखिरकार कम्पनी प्रबंधन के साथ चर्चा कर आंदोलन को ठोस अस्वाशन पर समाप्त किया गया। जिसमें दोनों प्रमुख मांगों के अलावा कुछ त्वरित मांगों पर संघ को ठोस अस्वाशन प्राप्त हुआ है। महामंत्री ने उम्मीद जताया है कि शीघ्र ही समस्त विद्युत संविदा कर्मियों का नियमितीकरण पॉवर कम्पनी में होगा एवं द्विवंगत परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति भी शीघ्र ही दिया जाएगा, जिस प्रकार स्व. श्री राम पटेल के परिजनों को दिया गया था।

Share this