छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: राज्य में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही, जाने कहा पड़ी रेड- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News रायपुर: राजधानी रायपुर, दुर्ग भिलाई समेत कई जिलों में आयकर विभाग की टीम ने बिल्डर, ट्रांसपोर्टर्स समेत सप्लायर के ठीकानों पर छापा मारा है. रायपुर में आरके रोडवेज, स्वास्तिक ग्रुप और दुर्ग भिलाई में सप्लायर, फाइनेंस कारोबारी कमलेश वैध के ठीकानों पर टीम ने दबिश दी है. बताया जा रहा कि कर चोरी की सूचना मिलने पर आईटी की टीम ने दबिश दी है।

बताया जा रहा कि करीब 50 से ज्यादा आयकर अधिकारी और 70 सुरक्षाकर्मियों ने करीब 20 ठीकानों पर छापा मारा है. टीम की कार्रवाई जारी है. बंसल इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड, देवेंद्र नगर रायपुर में भी आयकर की टीम ने दबिश दी है. पंडरी मंडी गेट स्थित स्वस्तिक ग्रुप में भी आयकर विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने पहुंचे हैं. सुनील साहू स्वास्तिक ग्रुप के एमडी हैं. लियाकत अली भी इस ग्रुप के पार्टनर हैं।

Share this

You may have missed