Share this
N.V.News बिलासपुर: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा होंगे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों की सिफारिश की है। हाईकोर्ट में वर्तमान चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी है जो अगले महीने मार्च में सेवानिवृत्त होंगे ऐसे में अब उनकी जगह कॉलेजियम ने बिलासपुर हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस रमेश सिन्हा के सिफारिश की है।
एक साल पहले गोस्वामी बने थे चीफ जस्टिस:
बता दूं कि एक वर्ष पहले राज्यपाल अनुसूईया उइके ने न्यायमूर्ति अरूप गोस्वामी को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई थी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित हुआ था। न्यायमूर्ति अरूप कुमार गोस्वामी ने अंग्रेजी में पद की शपथ ली। इसके साथ ही असम में जन्मे अरूप कुमार गोस्वामी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के 14वें चीफ जस्टिस बन गए। तो वहीं अब जस्टिस रमेश कुमार सिन्हो नए चीफ जस्टिस होंगे।