छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने असाइनमेंट जमा करने की अनिवार्यता को किया खत्म

NV news रायपुर, छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए  बड़ी खबर आज छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब इस नए फैसले के मुताबिक इन स्टूडेंट्स को असाइनमेंट जमा करने की जरूरत नहीं होगी, यह सीधे मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

बोर्ड ने आदेश में कहा-

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की समस्त मान्यता प्राप्त शालाओं में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में अध्ययनरत कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के नियमित छात्रों आगामी मुख्य परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने हेतु प्रत्येक विषय के दो असाइनमेंट जमा किये जाने की अनिवार्यता समाप्त की जाती है अर्थात् मण्डल की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य नहीं है ।