चंद्रशेखर आज़ाद का एलान-ए-जंग, योगी के ख़िलाफ़ ठोकेंगे चुनावी ताल

आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ एलानए-जंग कर दिया है। आज़ाद ने योगी को चुनौती देने के लिए गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। यानी आने वाले दिनों में चंद्रशेखर आज़ाद गोरखपुर की गलियों में योगी आदित्यनाथ के ख़िलाफ़ चुनाव प्रचार करते हुए नज़र आएँगे। 

5 साल लड़ा हूं, अब भी लड़ूंगा – आज़ाद 

इस बारे में आज़ाद समाज पार्टी ने ट्विटर पर जानकारी साझा की। पार्टी के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए चंद्रशेखर आज़ाद ने लिखा बहुत – बहुत आभार साधुवाद। पिछले 5 साल भी लड़ा हूँ। अब भी लड़ूंगा। जय भीम,जय मण्डल। बहुजन हितायबहुजन सुखाय।

 

चंद्रशेखर आज़ाद अकेले ही यूपी की 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुके हैं। अखिलेश यादव के साथ गठबंधन ना हो पाने के बाद उन्होंने अपने बलबूते चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। 

आज़ाद ने जारी किया चुनावी घोषणा-पत्र

चंद्रशेखर आज़ाद ने अपना चुनावी घोषणा पत्र भी घोषित कर दिया है। युवाओं को रोज़गार से लेकर मुफ़्त शिक्षा, सस्ती बिजली, किसानों की कर्जमाफी, लड़कियों और महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता, जातिवार जनगणना, मुसलमानों को सच्चर कमेटी के हिसाब से आरक्षण देने के एलान समेत कई चुनावी वादें किए हैं। भले ही गोरखपुर योगी का गढ़ है लेकिन आज़ाद के वहाँ चुनाव लड़ने से योगी पर दबाव बढ़ना तय है।