CG news : धूमधाम से बरात लेकर निकले, शादी के दूसरे दिन…अचानक सीने में हुआ दर्द… गृह प्रवेश से पहले दूल्हे की मौत – NV न्यूज़

NV news बालोद :- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में लाटाबोड़ गांव से बेटे की बारात गई थी। परिजन बहू के स्वागत की तैयारी कर रहे थे, लेकिन तभी दूल्हे की मौत की खबर आ गई। शादी के बाद दुल्हन को विदा कराकर लौटने के दौरान युवक के सीने में दर्द हुआ और उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अगले ही दिन बहन की शादी थी। इस घटना के बाद पूरा परिवार और गांव सदमे में है।

बताया जा रहा है कि बालोद-दुर्ग मार्ग पर ग्राम लाटाबोड़ निवासी बंशीलाल साहू के बेटे छगनलाल साहू की शादी थी। उसकी बारात धमतरी जिले के ग्राम कुर्रा में पदुमलाल साहू के घर गई थी। सारी रस्में धूमधाम से पूरी हुईं। शादी के बाद बहू को विदा कर सभी खुशी-खुशी घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में अचानक छगनलाल के सीने में दर्द होने लगा। इस पर उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

दूलहा अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। चार बहनों में उसकी मझली बहन की भी रविवार को शादी थी। घर के सभी लोग नई बहू के साथ अगले दिन बारात के आगमन की प्रतीक्षा कर रहे थे, तभी यह घटना हो गई। बेटे की मौत के बाद नई दुल्हन के भविष्य को देखते हुए उसे ससुराल लाने की बजाए मायके वापस भेज दिया गया।