CG News: गणतंत्र दिवस पर विवेकानंद विद्यापीठ उ. मा. विद्यालय में मनाया गया भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: मुंगेली नगर के मध्य स्थित विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। ध्वजारोहण के बाद, विद्यालय परिसर में स्थापित माँ शारदा के शैलचित्र और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानंद, तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के शैलचित्रों पर धूप दीप प्रज्जवलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्रा/छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीत गाकर स्वागत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें लोक नृत्य, लोक गीत, राष्ट्रभक्ति गीत और भाषण जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने अपनी सह भागिता दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी कोमल शर्मा, पं. सतीश प्रसाद और पं. रविंद्रदत्त उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि और प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। साथ ही, समाजसेवी कोमल शर्मा ने विद्यालय में घोषित किया कि हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को 1100 रुपये और हायर सेकेंडरी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 2100 रुपये की नगद राशि दी जाएगी। यह पहल छात्रों को और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करेगी।

कार्यक्रम का संचालन संजय पांडेय ने किया और आभार प्रदर्शन प्राचार्य पार्थ कुलमित्र ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएँ और पालकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सहयोग दिया।

Share this