Share this
N.V.News मुंगेली: सुरेठा संकुल के शिक्षकों ने मनोज अंचल का आत्मीय सम्मान किया, पदोन्नति पर सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित।
सुरेठा संकुल के शिक्षकों द्वारा सहायक शिक्षक से प्राथमिक शाला प्रधान पाठक पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वाले शिक्षक मनोज अंचल के लिए आत्मीय सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मनोज अंचल की पदोन्नति के उपलक्ष्य में प्राथमिक शाला और पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों ने भावुक विदाई दी। शिक्षकों और बच्चों ने उनके योगदान की सराहना की और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
समारोह में शशि प्रभा सोनी (संकुल प्रभारी), अरुण बघेल (संकुल समन्वयक), राधिका देवांगन, दीप्ति उपाध्याय, संध्या देवांगन, ओंकार बर्मन, ज्योत्सना टोन्डे, माया सिंह राजपूत, यमुना देवांगन, युवराज पटेल, मोहन श्रीवास, खुशबू दुबे, नेतराम कुर्रे, अजय देवांगन, ईश्वर देवांगन, लक्ष्मी पाटले, ज्योति कंवर, विलीन बेन, बहोरिक ओगरे सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
समारोह में शिक्षकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और भावनात्मक रूप से विदाई दी। यह आयोजन सहयोग और आपसी सम्मान का प्रतीक बना।