CG News: जिला स्तरीय स्काउटर एवं गाइडर बैठक संपन्न, तृतीय सोपान जांच शिविर के लिए बनी कार्ययोजना- NV News

Share this

N.V.New मुंगेली: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ की जिला स्तरीय बैठक संगोष्ठी कक्ष में आयोजित की गई। यह बैठक राज्य मुख्य आयुक्त सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन और जिला शिक्षा अधिकारी व जिला संगठन आयुक्त मोरज सप्रे एवं रोहिणी ठाकुर के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

बैठक में तृतीय सोपान जांच शिविर के आयोजन हेतु कार्यविभाजन और गतिविधियों की रणनीति तैयार की गई। शिविर संचालन मंडल की जिम्मेदारियां भी तय की गईं। बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त राजेंद्र दिवाकर, जिला सचिव आकाश परिहार, पीतांबर मानिकपुरी, युगल किशोर, जय बहादुर खांडेकर, नीरज खुसरो, और जिला मीडिया प्रभारी मनोज कश्यप सहित अन्य सक्रिय स्काउटर और गाइडर शामिल हुए।

सभी सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने के लिए अपने सुझाव दिए और इसे प्रभावी ढंग से संचालित करने का संकल्प लिया। यह बैठक आगामी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

 

Share this