CG News: मुंगेली जिले का मदकू द्वीप मसीही मेला शुरू, 7 से 11 फरवरी तक चलेगा मेला- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: 115 वां मदकूद्वीप मसीही राष्ट्रीय मेला सोमवार से शुरू हो गया है। यह 11 फरवरी तक चलेगा। समापन पर 11 फरवरी को सुबह के 10 बजे पादरी अर्पण तरूण की अगुवाई में आराधना व प्रभु भोज होगा। सीएनआई छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप एसके नंदा और क्षेत्रीय विधायक व विधानसभा के पूर्व स्पीकर धरमलाल कौशिक भी विशेष रूप से शामिल होंगे।

मेले में आने वाले उपासकों के लिए तंबू लगाए गए हैं। धार्मिक स्टाल भी लगे हैं। मेले के अध्यक्ष पादरी अर्पण तरुण और सचिव ए. ॐ लूका बिलासपुर ने बताया कि मेले के मुख्य वक्ता गुड़गांव के उपदेशक अजय डेनिएल काले हैं। मेला रिट्रीट 7 फरवरी तक होगी। 7 फरवरी की शाम से 11 फरवरी तक मेला लगेगा। बाइबल अध्ययन तितुस की पत्री से होगा। इसमें बच्चों, युवाओं और वरिष्ठजनों की अलग-अलग क्लास होगी। प्रतिदिन सुबह 5 बजे से प्रभात फेरी निकलेगी, जो भजन-कींतन करते हुए जो द्वीप का भ्रमण करेगी। क्रूस की छाया में आराधना होगी। 8 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे से वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। इसका विषय ‘आधुनिक जीवन शैली मसीही आराधना व कलीसिया में बाधक नहीं’ है। संचालन एलेक्जेंडर पॉल करेंगे। 9 फरवरी को कवि सम्मेलन दोपहर 2.30 बजे से होगा। स्पर्धा का संचालन अनिल डी. जेम्स व पादरी अनुराग नथानिएल करेंगे। कविताएं मुख्य पद होगा। 10फरवरी को गीत-संगीत प्रतियोगितादोपहर 2.30 बजे से होगी। संचालन संगीता जेम्स करेंगी।

Share this