Share this
N.V.News मुंगेली: आज शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छ.ग.राज्य शासन के निर्देशानुसार शिक्षक पालक एवं जनप्रतिनिधियों के मध्य समन्वय स्थापित करने एवं बच्चों की शिक्षा में मदद हेतु समाधान कारक उपाय सुझाना तथा शासन द्वारा बच्चों हेतु संचालित योजनाओं को अवगत कराने के लिए शासकीय हाई स्कूल सुरेठा में मेगा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राधेश्याम निषाद सरपंच सुरेठा, टुकलाल सोनवानी सरपंच अमलीडीह , राम किंकर सिंह परिहार (फाउंडर, प्रयास ए स्माल स्टेप फाउंडेशन), अजय ताम्रकार (प्रयास ए स्माल स्टेप फाउंडेशन), रतन दास मानिकपुरी शिक्षाविद, जलेश पटेल, नागेश्वर सिंह परिहार एसएमसी अध्यक्ष आदि के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित एवम् मां सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया जिसमें प्रयास ए स्माल फाउंडेशन के फाउंडर व चेयरमैन रामकिंकर सिंह परिहार द्वारा शिक्षको में समर्पण एवम् बच्चों में पढाई के प्रति सच्ची लगन की भावना से ,शिक्षा वृहद अग्रसर होगा पर विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही पालकों को समय समय पर अपने बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता जांचने एवम् सहयोग करने की बात कहीं।
कार्यपालन अधिकारी छ. ग .राज्य अंत्यवसायी वित्त एवम् विकास मुंगेली देवेंद्र जांगडे कार्यक्रम दायित्व प्रभारी के द्वारा मेरा कोना, बच्चे आज क्या सीखा, बस्ता रहित शनिवार, न्योता भोजन, स्मार्ट क्लास आदि 12 बिंदु पर जानकारी देते हुए पालकों की राय जानते हुए विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शशि प्रभा सोनी द्वारा की गई।
इस बीच बच्चों के द्वारा शिक्षाप्रद कई नृत्य भी प्रस्तुत किए इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला सुरेठा, बरईदहरा, मोहतरा, नवागांव गाजियां, अमलीडीह, पूर्व माध्यमिक/हाई स्कूल सुरेठा सभी शाला से पालक गण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में विशेष सहयोग मोहन श्रीवास, अरूण बघेल, दीप्ति उपाध्याय, राधिका देवांगन, दुलारी साहू, मनोज अंचल, ओंकार बर्मन, रोहणी बंजारे, ज्योति राय, गंगोत्री चतुर्वेदी, नेतराम कुर्रे, ईश्वर देवांगन, ज्योति कंवर शिक्षक गण एवम् बिरझा बाई, बहोरिक ओगरे, रमेश भास्कर( सफाई कर्मी) आदि लोगों का रहा। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गायन पश्चात किया गया।