CG NEWS: छत्तीसगढ़ में गर्मी के बढ़ते ही हुई ज्यादा बिजली की खपत, सरकार को करना पड़ा अन्य राज्यों…NV NEWS

 NV NEWS RAIPUR: रायपुर छत्तीसगढ़ में गर्मी शुरू होते ही बिजली की खपत बढ़ गई है. इस बार यह खपत फरवरी माह से ही लगातार बढ़ रही है. फरवरी में एक दिन ऐसा भी आया जब 5800 मेगावाट बिजली की खपत दर्ज की गई. ऐसा खास कर सुबह करीब साढ़े 6 बजे से 9 बजे के बीच हुआ था. मगर अब यह खपत 6100 मेगावाट बिजली तक पहुंच रही है. छत्तीसगढ़ में 2910 मेगावाट बिजली के उत्पादन क्षमता है. जबकि, यहां 2700 मेगावाट बिजली का कुल उत्पादन हो पाता है. विद्युत वितरण कंपनी के एमडी मनोज खरे ने बताया कि छत्तीसगढ़ में बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है. यह खपत 6000 मेगावाट बिजली के पार जा चुकी है.