CG News: ABVP मुंगेली के कार्यकर्ताओं ने मनाया युवा दिवस- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: 12 जनवरी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मुंगेली इकाई के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर युवा दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मुंगेली स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के उन प्रेरणादायक उद्धरणों को याद किया, जिनसे युवा पीढ़ी को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रेरणा मिलती है। कार्यकर्ताओं ने इस बात को दोहराया कि स्वामी विवेकानंद का जीवन एक उदाहरण है, जो हमें अपने आत्मविश्वास और समाज की सेवा में निष्ठा से कार्य करने की प्रेरणा देता है।

ABVP मुंगेली के अध्यक्ष ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करें। कार्यकर्ताओं ने स्वामी जी के संदेश “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए” को युवाओं तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

 

Share this

You may have missed