CG Illegal Liquor: इंडोर स्टेडियम के पास युवक गिरफ्तार, 30 पौवा देशी शराब जब्त…NV News

Share this
धमतरी/(CG Illegal Liquor): धमतरी पुलिस ने शनिवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 30 पौवा देशी शराब जब्त की है। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब को शहर में बेचने की फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
दरअसल,पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक बड़ी मात्रा में शराब लेकर इंडोर स्टेडियम के पास आने वाला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की। कुछ देर बाद संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई। जांच के दौरान युवक के पास से देशी शराब के 30 पौवा बरामद हुए।
बता दें,आरोपी की पहचान लिलेंद्र कुमार साहू, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि,वह यह शराब अवैध रूप से बिक्री के लिए लाया था। पुलिस ने मौके पर ही शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि,शहर में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। हाल के दिनों में कई छोटे तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी शराब कहां से खरीदकर लाया और उसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है।
धमतरी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि,अगर किसी को भी अवैध शराब या अन्य अवैध गतिविधियों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।