CG Crime: युवक पर चाकू से हमला, पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज…NV News 

Share this

धमतरी/(CG Crime): अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजगहन में शुक्रवार सुबह एक युवक पर पांच अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी अनुसार,ग्राम कनेरी निवासी चंद्रशेखर पटेल शुक्रवार को अपने छोटे भाई का इलाज कराने जिला अस्पताल धमतरी आया था। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर नहीं मिलने के कारण वह अपने भाई को पास के मुजगहन बाजार चौक में नाश्ता कराने ले गया। उसी दौरान वहां पांच अज्ञात युवक पहुंचे और बिना किसी वजह के उनसे बहस करने लगे।

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों में से एक ने चाकू निकालकर चंद्रशेखर पर हमला कर दिया। हमले में चंद्रशेखर को हाथ और कंधे में गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुनी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी स्थानीय इलाके के ही हो सकते हैं।

थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान करने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है, जो इलाके में दबिश दे रही है। फिलहाल मामले में धारा 307 (हत्या का प्रयास) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share this