CG Breaking: सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध दुर्ग स्टेशन पर पकड़ा गया, मुंबई से हावड़ा जा रही ट्रेन में…NV News

Share this

NV News:-  बालीवुड स्टार सैफ अली खान पर हमले के एक संदिग्ध को आरपीएफ छत्तीसगढ़ ने हिरासत में लिया है। हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध आरोपित की फोटो जारी की थी। इसके बाद यह मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस सुपर फास्ट से करीब डेढ़ बजे दुर्ग स्टेशन में उतारा

हिरासत में लिया गया शख्स का नाम 31 वर्षीय आकाश कन्नोजया मुंबई का निवासी है। अभी संदिग्ध से पूछताछ जारी है। संदिग्ध युवक को ट्रेन यात्रा के दौरान हिरासत में लिया गया है। आरपीएफ जल्द ही राजफाश कर सकती है।

Share this