Share this
कांकेर। जिले में एक बार फिर से नक्सलियों ने उत्पात मचाया है । नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट किया है । हादसे में एसएसबी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार ताडोकी थाना क्षेत्र के कोसरुंडा कैंप के पास नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर हमला किया। ब्लास्ट के बाद जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है।
ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने नदी के दूसरे छोर से सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए। एसएसबी के 33 बटालियन का एक जवान जीपी चुरेन्द्र घायल बताया जा रहा है। इसके दाहिने पैर में चोट लगी है प्राथमिक उपचार के बाद राजधानी रायपुर रेफर करने की तैयारी चल रही है।