CG breaking : रायगढ़, मुंगेली के बाद इस जिले में कोरोना का विस्फोट एक ही स्कूल के 22 छात्र व शिक्षक कोरोना पॉजिटिव – NV न्यूज़

Share this

कोडांगांव, प्रदेश में तीसरी लहर का दौर शुरुआत हो गई है जिसमें सबसे ज्यादा इसके चपेट में स्कूली बच्चे आ रहे हैं प्रदेश में लगातार करो न का खतरा बढ़ता जा रहा है पिछले 2 दिनों में लगातार कोरोना केस  6000 के पार आ रही है जिसमें कई जिलों में स्कूली छात्र व शिक्षक कोरोना से संक्रमित हुए हैं  अभी प्रदेश में फिलहाल कई जिलों में स्कूल- कॉलेज को पूरी तरह से बंद करा दिया गया है।

वही कोडांगांव से एक बड़ी खबर आ रही  है कि एक ही स्कूल के 22 छात्र व शिक्षक कोरोना पॉजेटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। कोरोना का संक्रमण कोंडागांव के नवोदय विद्यालय में फैला है। नवोदय विद्यालय में कुछ दिनों से बच्चों की तबीयत खराब हो रही थी , जिसके बाद स्कूल प्रबंधन की तरफ से टेस्टिंग करायी गयी , जिसमें 17 छात्र – छात्राएं कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं 5 शिक्षक की भी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। इससे पहले मुंगेली में 41 बच्चे व शिक्षक कोरोना संक्रमित मिले थे।

ITBP और CRPF के जवान कोरोना संक्रमित-

स्कूली बच्चों के साथ जवानों पर भी कोरोना का कहर टूटा है। जिले में बड़ी संख्या में ITBP और CRPF के जवान कोरोना संक्रमिल मिले हैं | RTPCR रिपोर्ट में 31 ITBP और 1 CRPF का जवान कोरोना संक्रमित मिला है। उधर नवोदय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। स्कूली बच्चों का फिलहाल हास्टल में ही आईसोलेनशन कर इलाज किया जा रहा है। जिला सीएमएचओ ने कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है।

Share this