छात्रों की सुरक्षा को लेकर CBSE ने स्कूलों को जारी किया दिशा-निर्देश, पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

Share this

नई दिल्ली :- सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों के पास भवन सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र जरूर होना चाहिए. साथ ही स्कूल बस और अन्य परिवहन में भी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

सीबीएसई की तरफ से जारी दिशा-निर्देश में कहा गया है कि बच्चे स्कूल में अपना बहुमूल्य समय बिताते हैं. इसलिए परिसर में छात्रों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. ऐसे में सभी स्कूल सुरक्षा उपायों के साथ-साथ समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें. बोर्ड ने गाइडलाइंस में कहा है कि स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास वैध भवन सुरक्षा, अग्नि सुरक्षा और स्कूल के लिए अन्य जरूरी प्रमाणपत्र होने चाहिए.

इसके अलावा बोर्ड ने स्कूलों को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से पहले जारी निर्देशों का पालन करने को कहा है. आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की तरफ से समय-समय पर छात्रों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए जाते हैं.

Share this