Share this
N.V. न्यूज़ :मुंगेली से हैदराबाद जाने वाली धनी एक्सप्रेस बस 27/01/2023 को लोरमी से रवना हुआ था महाराष्ट्र बॉडर चंद्रपुर मे बस पलटी हुआ 28/01/23को जिसमे 80-90 यात्री सवार थे,बताया जा रहा है ड्राइवर नशे मे बस चला रहा था यात्री मे 1 की मौत और 45 लोग बेहोशी हलात मे है बाकि सवारी जख़्मी हलात मे है गाड़ी चालक फरार और बस के कंडेक्टर भी फरार है
बताया गया की चंद्रपुर के आसपास की नागरिक को जानकारी मिलने पर एम्बुलेंस को फोन किया गया और सभी यात्री को सरकारी अस्पताल मे भर्ती किया गया वहाँ के थाना इंचार्ज यात्रियों के लिए खान पान का व्यवस्था किया गया अभी भी हॉस्पिटल मे है जिसमे से 10 यात्री सारधा के आश्रित ग्राम महरपुर से है और 5 यात्री खैरवार से है