ब्रेकिंग न्यूज़: घर में घुसकर,भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या…NV न्यूज़

Share this

N.V.News : छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीति पार्टियों के बीच खलबली मची हुई है। उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी प्रचार में जुट गए है इसी बीच खबर आ रही है कि बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जिसके बाद इलाके में सनसनी का माहौल हो गया है।

घटना मोहला मानपुर थाना क्षेत्र के सरखेडा गांव का है। बताया जा रहा है कि यहां बीजेपी नेता बिरजू तारम की घर में घूसकर हत्या कर दी गई है। आशंका जताई जा रही है कि नक्सलियों ने घर में घूसकर बिरजू तारम को मौत के घाट उतार दिया है

भाजपा नेता बिरझू तारम की हत्या घर में घुसकर की गयी है। उसे दो से तीन गोलियां मारी गयी है। हालांकि ये खबरें अभी प्रारंभिक है, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। वहीं औंधी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और जांच में जुट गयी है। आपको बता दें कि मोहला मानपुर सहित 20 विधानसभा में पहले चरण में चुनाव होना है।

 

Share this