ब्रेकिंग:11वी की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में बच्चे को दीया जन्म, छात्रा ने मृत नवजात को वहीं टॉयलेट के पास फेंक दिया

Share this

N.V. न्यूज़ : तमिलनाडु से एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, तमिलनाडु के चिदंबरम में एक सरकारी स्कूल की छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट में एक बच्चे को जन्म दिया।

इसके बाद छात्रा ने मृत नवजात को वहीं टॉयलेट के पास फेंक दिया। इस घटनाक्रम के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। इस घटना से स्कूल प्रशासन भी सहमा हुआ है।

टॉयलेट के पास फेंका बच्चे का शव

मिली जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के चिदंबरम में एक 11वीं क्लास छात्रा ने स्कूल के टॉयलेट के पास एक बच्चे को जमन दिया। इसके बाद छात्रा बिना डरे स्कूल के टॉयलेट के पास ही बच्चे का शव फेंक दिया और वापस क्लास में जाकर बैठ गई। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को इस बात का पता नहीं चल सका है कि छात्रा को गर्भवती किसने किया था। इस मसले में कुड्डालोर पुलिस ने हर जंगल से जांच करना शुरू कर दिया है।

दर्द हुआ तो टॉयलेट में जाकर दिया बच्चे को जन्म

बताया जा रहा है कि स्कूल के अधिकारीयों ने गुरुवार को सुबह स्कूल के शौचालय के पास बच्चे का शव देखा। इसके बाद स्कूल अधिकारीयों ने तत्काल रूप से इसकी सूचना भुवनागिरी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार शाम को उन्हें वह लड़की मिली जिसने स्वीकार किया कि उसने बच्चे को जन्म दिया था। जांच के दौरान छात्रा ने बताया कि उसे दर्द हुआ और उसने शौचालय जाकर बच्चे को जन्म दिया। लड़की ने बताया कि उसका बच्चा मृत पैदा हुआ था। इस पूरे घटना की जांच करते हुए पुलिस ने कहा कि अकेले बच्चे को जन्म देने के कारण लड़की की मृत्यु भी हो सकती थी। ये एक बड़ी लारवाही है।

कलम से काट दिया था गर्भनाल

बता दें कि स्थानीय पुलिस अधिकारीयों का कहना है कि लड़की ने गर्भनाल को कलम से काट दिया और वापस क्लास में आ गई। लड़की ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने स्कूल या परिवार में किसी को नहीं बताया कि वह गर्भवती है। पुलिस उसके संबंधियों और स्थानीय लोगों समेत कई लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि उसे गर्भवती करने वाले व्यक्ति का पता लगाया जा सके। इस घटना के बाद से पुलिस और स्कूल प्रशासन सकते में पड़ गए हैं

Share this