Share this
NV News:- दुर्ग. एसएसपी बीएन मीणा के निर्देश और एएसपी (शहर) नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी) के मार्गदर्शन में ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में थाना जामुल और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने दुबई से लौटे ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले महादेव बुक एप के ब्रांच प्रभारी चेतन जोशी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी चेतन जोशी से पूछताछ में पता चला कि आरोपी 3 महीने पहले अपने भाई भूपेश जोशी और राज गुप्ता के साथ दुबई में ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक एप की आईडी बनाने का काम करता था. जिसके एवज में आरोपी को सट्टा कारोबारी से मोटी रकम मिलती थी. अभी कुछ महीने पहले आरोपी अपने भाई के कहने पर भारत वापस लौटा था. जो भिलाई से ही ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करता था.
अजय नाम के व्यक्ति से सिम की लेनदेन
ऑनलाइन सट्टे से होने वाले पैसो के ट्रानजेक्शन के लिए आरोपी को अजय नाम के व्यक्ति से 20 सिम कार्ड मिले थे. इन सिम कार्ड से ही आरोपी को अकाउंट खुलवाना था और भविष्य में होने वाले सट्टा संबंधी सारे लेन-देन इन्हीं अकाउंट से किया जाना था. आरोपी आज भी सट्टा-पट्टी लिखने और ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम अपने कॉलोनी आम्रपाली के पास अपनी कार से कर रहा था. मुखबिर की इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपए की सट्टा-पट्टी, 2 हजार रुपए कैश, कार, एक एप्पल मोबाइल, अलग-अलग बैकों के पासबुक और एटीएम कार्ड समेत 20 सिम कार्ड बरामद किया. आरोपी के खिलाफ जामुल थाना में अपराध दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच जारी है.