बम बनाने के दौरान ब्लास्ट, कई घर उड़े; अब तक 11 की मौत

Share this

N.V News: रात मे बड़ा हादसा हो गया. यहां एक इमारत में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि तीन मंजिला मकान जमींदोज हो गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग जख्मी हुए हैं. पड़ोसियों का आरोप है कि मकान में बम बनाए जाते


भागलपुर जिले के तातारपुर पुलिस थाना क्षेत्र में यह धमाका हुआ. इस घटना में 2-3 घरों को नुकसान पहुंचा है. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी. आशंका जताई जा रही है कि बम विस्फोट की वजह से धमाका हुआ. धमाके में तीन मंजिला इमारत ढह गई.
हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं. भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा, शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है. उन्होंने कहा, एफएसएल की टीम की जांच के बाद तय होगा कि ब्लास्ट किस वजह से हुआ.

भागलपुर के पूर्व डिफ्टी मेयर प्रति शेखर ने कहा, भागलपुर में आये दिन बम विस्फोट की घटना बढ़ती जा रही है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीमें पहुंच गई हैं और जांच में जुटी हैं.

विस्फोट से ऐसा थर्राया शहर, मानो भूकंप आया

काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात हुए बम विस्फोट से शहरी इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि तातारपुर चौक और घंटाघर के आसपास तक लोग घर से बाहर निकल आए। घटना के एक घंटे के बाद तक बारूद की गंध पूरे शहरी इलाके में फैलती रही। तातारपुर चौक के पास दोनों ओर के घरों की महिलाएं व बच्चे बाहर निकल आए। महिला आफरीन, शमीमा आदि ने बताया कि आवाज इतनी तीव्र थी कि खिड़कियां खटखटाने लगीं। ऐसा लगा किसी ने खिड़कियां खटखटाई हैं। हमलोग घर से बाहर आए तो देखा आसपास के लोग भी बाहर निकल आए।

सराय, रामसर चौक, विक्रमशिला कॉलोनी आदि मोहल्ले में भी लोग जग गए। खलीफाबाग के समीप रहने वाले व्यापारी गोपाल खेत्रीवाल ने सोशल मीडिया ग्रुप पर पूछा क्या अभी भूकंप आया। इसी तरह शहर के कई सोशल मीडिया पर भी विस्फोट और भूकंप के कयास को लेकर लोगों ने पोस्ट किए। विस्फोट के करीब 25 मिनट बाद मौके पर आए मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया बारूद की गंध स्टेशन चौक के पास तक महसूस किया गया। गणेश को अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस चालक ने बताया कि घंटाघर तक बारूद की गंध आ रही थी।

Share this