Share this
मुंगेली :- नगरपालिका में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी व कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद की कुर्सी को लेकर आमने-सामने है. आरोप-प्रत्यारोप के इस खेल में “लाल डायरी” का मामला चिराग से निकले जिन्न के समान सामने आया है. राज्य में बीजेपी सरकार में नान घोटाले के दौरान “लाल डायरी” मामले ने जहाँ तूल पकड़ा था वैसे ही मामला मुंगेली में नगरपालिका में नाली घोटाले के दौरान “लाल डायरी” का मामला फिर सामने आया है.
क्या है आखिर इस लाल डायरी मे, किसको किसको है लाल डायरी से डर
क्या आरोपी सलाखों के पीछे रहेंगे ..?