अमूल डेयरी ने दिवाली के पहले देशवासियों को दिया झटका, अमूल डेयरी ने दूध की कीमतों में की बढ़ोतरी, जाने कितना बढ़ा रेट- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News नई दिल्ली: अमूल डेयरी ने दिवाली से पहले आम आदमी की जेब को झटका लगा है। अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने दूध की कीमतों में इजाफा कर एक आदमी की जेब में आग लगा दी है। अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की की बढ़ोतरी की है। डेयरी ने दूध की कीमतों में इजाफा किया है. अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है. आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला है. इससे पहले अमूल ने अगस्त के महीने में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था. अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने बताया कि देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इस इजाफे की वजह फैट की कीमतों में हुई बढ़ोतरी होना है. हालांकि ये बढ़ोतरी गुजरात में नहीं हुई है

Share this

You may have missed