अखिलेश यादव ने लोकसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा, जाने क्या है उनका प्लान

Share this

NV News:-   समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधान सभा में अब विपक्ष की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे.

वो यूपी विधान सभा चुनाव में मैनपुरी  की करहल  सीट से विधायक चुने गए हैं. अखिलेश यादव विधान सभा का सदस्य रहते हुए विपक्ष की भूमिका मजबूती से निभाएंगे. अखिलेश यादव के बाद रामपुर से सांसद आजम खान  ने भी लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

करहल से विधायक हैं अखिलेश यादव

जान लें कि अखिलेश यादव ने विधान सभा चुनाव में करहल सीट से बीजेपी के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को 67,504 वोटों के अंतर से हराया. जहां अखिलेश यादव को 1,48,196 वोट मिले तो वहीं एसपी सिंह बघेल ने 80,692 वोट हासिल किए.

हार मानने को तैयार नहीं अखिलेश यादव

गौरतलब है कि विधान सभा चुनाव में शिकस्त के बाद भी अखिलेश यादव हार मानने को तैयार नहीं हैं. वो लगातार बीजेपी सरकार और उसकी नीतियों का विरोध कर हैं. हाल ही में उन्होंने महंगाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा.

111 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई सपा

बता दें कि यूपी विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी महज 111 सीटों पर जीत दर्ज कर पाने में कामयाब हो पाई. वहीं बीजेपी को अकेले दम पर 255 सीटों पर जीत मिली. चुनाव में सपा गठबंधन को 125 और एनडीए को 273 सीटों पर जीत मिली.

ध्यान देने वाली बात है कि यूपी में विपक्ष के नाम पर समाजवादी पार्टी ही है क्योंकि बीएसपी और कांग्रेस का प्रदर्शन विधान सभा चुनाव में बेहद खराब रहा है. बीएसपी महज एक और कांग्रेस 2 सीटों पर चुनाव जीत पाई है. इन दोनों पार्टियों का प्रतिनिधित्व यूपी विधान सभा में बेहद कम है.

Share this