Administrative Negligence: आधी-अधूरी सड़क मरम्मत बनी लोगों की मुसीबत, धूल और गड्ढों से बढ़ा हादसों का खतरा

Share this

राहौद। राहौद से बुंदेला तक जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बना हुआ है। सड़क की आधी-अधूरी मरम्मत के चलते यह मार्ग न तो बरसात में सुरक्षित रहा और न ही अब गर्मी के मौसम में राहत दे पा रहा है। बरसात के दिनों में सड़क कीचड़ और पानी से लबालब रहती थी, वहीं अब वाहनों की आवाजाही से पूरे इलाके में धूल के गुबार उड़ रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, कार्यालय जाने वाले कर्मचारी, वृद्धजन और दोपहिया वाहन चालक गुजरते हैं, लेकिन अधूरी मरम्मत के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि सड़क सुधार के नाम पर विभाग ने केवल औपचारिकता निभाई। कुछ दूरी तक गिट्टी डालकर कार्य रोक दिया गया, जिससे गड्ढे और उखड़ी सड़क पहले से अधिक खतरनाक हो गई है।

धूल और खराब सड़क की स्थिति के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और अन्य शारीरिक परेशानियां हो रही हैं। स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कर गुणवत्तापूर्ण तरीके से बनाया जाए। नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।

Share this