Share this
बिलासपुरः बिलासा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तीन सदस्यीय टीम, नाइट लैंडिंग के साथ एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर विस्तृत सर्वे कर रही है। सर्वे के बाद रिपोर्ट छत्तीसगढ़ एविएशन डिपार्टमेंट को सौंपी जाएगी। जिसके बाद सुविधाओं के विस्तार पर फैसला होगा। अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान और एयरपोर्ट के विस्तार के लिहाज से ये सर्वे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
दरअसल बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सुविधा का पूरा लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। बिलासपुर से दिल्ली के अलावा अन्य महानगरों के लिए सीधी उड़ान सेवा अभी उपलब्ध नहीं है। सबसे बड़ी समस्या एयरपोर्ट में नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं होने से आ रही है।
Way cool! Some extremely valid points! I appreciate you writing this write-up and also the rest of the website is also very good.
I enjoy reading a post that will make men and women think. Also, thank you for allowing for me to comment.