Mungeli: गीता जयंती का भव्य आयोजन, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग
Oplus_131072
Share this
NV News मुंगेली नगर के हृदय स्थल पर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गीता जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है, के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा विगत 24 वर्षों से लगातार गीता जयंती का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सूरभि यादव प्रथम, दिशा कुंभकार द्वितीय और रितु सोनकर तृतीय रहीं। माध्यमिक स्तर पर डिम्पी यादव को प्रथम, रुद्र सोनकर एवं भावना यादव को द्वितीय तथा नवीन पैकरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च माध्यमिक स्तर में शिखा साहू प्रथम, नम्रता घृतलहरे द्वितीय और यामिनी सुप्रे व दिव्या यादव संयुक्त रूप से तृतीय रहीं।



कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के प्राचार्य पारथलाल कुलमित्र, सचिव स्वारथ कुलमित्र, सुखनंदन यादव एवं जगदीश देवांगन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
