Mungeli: गीता जयंती का भव्य आयोजन, 100 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया भाग

Oplus_131072

Share this

NV News मुंगेली नगर के हृदय स्थल पर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गीता जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। अगहन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी, जिसे मोक्षदा एकादशी भी कहा जाता है, के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यालय द्वारा विगत 24 वर्षों से लगातार गीता जयंती का आयोजन किया जा रहा है। दो दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए, जिसमें लगभग 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

प्रथम दिवस श्लोक गायन, निबंध लेखन, रंगोली और व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर भूमिका कश्यप प्रथम, महक यादव द्वितीय और लतेश्वरी साहू तृतीय रहीं| माध्यमिक स्तर में मानवी सिंह ठाकुर प्रथम, नवीन साहू द्वितीय तथा कमलेश्वरी साहू तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि उच्च माध्यमिक स्तर पर पूजा चंद्राकर प्रथम, मान्या सिंह ठाकुर द्वितीय और हेमलता सप्रे तृतीय रहीं।

रंगोली प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सूरभि यादव प्रथम, दिशा कुंभकार द्वितीय और रितु सोनकर तृतीय रहीं। माध्यमिक स्तर पर डिम्पी यादव को प्रथम, रुद्र सोनकर एवं भावना यादव को द्वितीय तथा नवीन पैकरा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। उच्च माध्यमिक स्तर में शिखा साहू प्रथम, नम्रता घृतलहरे द्वितीय और यामिनी सुप्रे व दिव्या यादव संयुक्त रूप से तृतीय रहीं।

श्लोक गायन में माध्यमिक स्तर पर सुषमा साहू प्रथम, चांदनी जोशी द्वितीय और भाविका देवांगन तृतीय रहीं, वहीं उच्च माध्यमिक स्तर पर चित्रांजलि साहू प्रथम, आरती पटेल द्वितीय और रुचि केशरवानी तृतीय रहीं। व्याख्यान प्रतियोगिता में हिमांशी साहू प्रथम, पंकज चंद्राकर द्वितीय और प्रिया चंद्राकर तृतीय रहीं।
द्वितीय दिवस श्रीमद्भगवद गीता का पूजन, पठन व हवन सम्पन्न हुआ। पं. श्री अयोध्या प्रसाद ने श्री गीता का भावपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दिनेश सोनी, यशवंत सिंह, पद्मराज सिंह, मनोज मिश्रा, प्रकाश संतवानी एवं कोमल शर्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।

कार्यक्रम का सफल आयोजन विद्यालय के प्राचार्य पारथलाल कुलमित्र, सचिव स्वारथ कुलमित्र, सुखनंदन यादव एवं जगदीश देवांगन के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share this

You may have missed