Share this
N.V.News नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के तवांग के निटक सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक पायलट लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए. वहीं, दूसरे पायलट को गंभीर हालत में नजदीकी आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर सुबह नियमित उड़ान के लिए निकला था. करीब 10 बजे हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. हादसे के बाद गंभीर हालत में दोनों पायलट को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन लेफ्टिनेंट कर्नल सौरभ यादव शहीद हो गए।