इच्छाधारी सांप,युवक पर कर रहा लगातार हमला,ग्रामीणों में दहशत का माहौल, जानें पूरा मामला

Share this

N.V. न्यूज़ : Social Media Viral: आपने टीवी सीरियल्स में तो अक्सर सांपों के बदले लेने के किस्से-कहानियों के बारे में सुना ही होगा। लेकिन असल जिंदगी में किसी के साथ ऐसी घटना होते देखना वाकई में लोगों को चौंकाने से ज्यादा डराकर रख देता है।

ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश में स्थित आगरा के एक गांव में रहने वाले 20 साल के लड़के के साथ हो रहा है। लड़के का नाम रजत चाहर बताया जा रहा है।

सांप ने किया कई बार हमला

Social Media Viral: लड़के के मुताबिक सितंबर के महीने में एक ही सांप उसे कई बार काट चुका है। सांप जहां भी लड़के को अकेला पाता है उसपर आक्रामक होकर हमला बोल देता है। रजत ने बताया कि सांप काले रंग का है। सांप के काटने की वजह से लड़के की आंखों की रोशनी कम होती जा रही है।

काफी खतरनाक है किस्सा

Social Media Viral: रिपोर्ट के हिसाब से पिछले 15 दिनों में काले रंग के एक सांप ने लड़के पर 8 बार हमला किया है। एक बार तो सांप ने रजत को सोते समय ही काट डाला. जैसे ही लड़का दर्द से चिल्लाया, तो सारे घर के लोगों ने तुरंत उसका ट्रीटमेंट करवाया। घर के सदस्यों ने झाड़-फूंक समेत सपेरों तक का सहारा लिया लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हो पाया है। इस तरह की घटना की वजह से पूरा इलाका डर के मारे थर-थर कांपने पर मजबूर हो गया है।

लोग जानकर रह गए हक्के-बक्के

Social Media Viral:सांप अभी तक किसी की भी पकड़ में नहीं आया है। घरवालों का कहना है कि इस सबके बारे में वन विभाग को भी सूचित कर दिया गया है लेकिन अब तक कोई भी अधिकारी मामले की जांच के लिए नहीं पहुंचा है। इस किस्से के बारे में जानकर कई लोग हक्के-बक्के रह गए।

Share this