Railway Line Expansion: रेलवे लाइन विस्तार से बढ़ी मुश्किलें, वार्डवासियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Share this
कोरबा। Deepka Railway Line Expansion Protest, नगर पालिका परिषद दीपका के वार्ड क्रमांक 7 कृष्ण नगर के निवासियों ने रेलवे लाइन विस्तार कार्य से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क, नाली निर्माण और धार्मिक स्थल के सुरक्षित विस्थापन समेत कई अहम मांगें रखी हैं।
मुख्य सड़क बंद होने का खतरा, आवागमन होगा बाधित
Railway Project Protest, वार्डवासियों ने ज्ञापन में बताया कि रेलवे के नए प्रोजेक्ट से वार्ड की वर्षों पुरानी मुख्य सड़क बाधित हो जाएगी। इससे स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंचने वाला एकमात्र रास्ता पूरी तरह बंद होने की कगार पर है। ऐसे में आम नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
वैकल्पिक पक्की सड़क निर्माण की मांग
Road Connectivity Issue, निवासियों की मांग है कि कृष्ण नगर के दक्षिण दिशा में, मौजूदा मुख्य सड़क के बाधित होने से पहले वैकल्पिक पक्की सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि स्कूल और अस्पताल जैसी आवश्यक सेवाओं तक पहुंच बनी रह सके।
पश्चिम दिशा में जलभराव की समस्या
Railway Project Protest, वार्ड के पश्चिम दिशा में स्थित दो पुलियों के बीच सड़क और नाली निर्माण को अनिवार्य बताया गया है। वर्तमान में पुलिया नीचे होने के कारण बारिश के मौसम में वहां जलभराव और कीचड़ की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो सकता है।
हनुमान मंदिर के सम्मानजनक पुनर्स्थापन की मांग
Road Connectivity Issue, रेलवे लाइन की जद में आ रहे पूर्व दिशा स्थित हनुमान मंदिर को लेकर भी वार्डवासियों ने चिंता जताई है। उन्होंने मांग की है कि मंदिर को हटाने से पहले श्रद्धा और सम्मान के साथ किसी सुरक्षित स्थान पर पुनर्स्थापित किया जाए।
कनेक्टिविटी बनाए रखने की अपील
Railway Project Protest, इसके साथ ही वार्ड के पूर्व दिशा में संचालित सड़क को मुख्य मार्ग से जोड़ने की मांग की गई है, ताकि क्षेत्र की कनेक्टिविटी प्रभावित न हो।
मांगें पूरी नहीं हुईं तो होगा विरोध
Local Protest, वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी बुनियादी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक रेलवे लाइन विस्तार कार्य को आगे बढ़ाना नागरिक हितों के साथ खिलवाड़ माना जाएगा।
इन अधिकारियों को भी भेजी गई प्रतिलिपि
Infrastructure News, इस संबंध में ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा, तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी और रेलवे प्रबंधन को भी भेजी गई है और जल्द उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
