रायपुर : ट्रक की चपेट में आकर महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

Share this

NV News:-    रायपुर के उरला थाना क्षेत्रान्तर्गत सरोरा बाजार के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने तत्काल ट्रक को रोक आरोपित चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

उरला थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर महिला स्कूटी में जा रही थी, तभी सरोरा बाजार के पास गाड़ी पीछे कर रही थी, तभी ट्रक के चपेट में आ गई। हादसे में महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृत महिला की पहचान दिलेबाई देवांगन (55 ) के रूप में हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को अलग कर शव को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर शव पीएम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share this