Dhamtari Breaking: नक्सलियों की चाल नाकाम, जंगल से 10 किलो बम बरामद…NV News

Share this

धमतरी/(Dhamtari Breaking): जिले में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने शनिवार को जंगल में छिपाए गए 10 किलो वजनी आईईडी बम को बरामद कर सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने एक बड़ी नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया।

जानकारी अनुसार,पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले के वनांचल क्षेत्र में स्थित फारसिया और चंदन बहरा गांवों के बीच नक्सलियों की हलचल देखी गई है। इस सूचना के बाद एएसपी शैलेन्द्र पांडे के नेतृत्व में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप) और बीडीएस (बॉम्ब डिस्पोज़ल स्क्वॉड) की संयुक्त टीम तुरंत इलाके के लिए रवाना हुई।

बता दें,जैसे ही जवान सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल में आगे बढ़े, उन्हें संदिग्ध वस्तु नजर आई। जांच करने पर पता चला कि यह एक आईईडी बम था, जिसे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए रास्ते के किनारे छिपा रखा था। टीम ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए पूरे क्षेत्र को घेर लिया और बम निरोधक दस्ते की मदद से विस्फोटक को नष्ट किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अगर यह बम फट जाता तो आसपास के इलाके में गश्त कर रहे जवानों या ग्रामीणों को भारी नुकसान हो सकता था। फिलहाल पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि नक्सलियों के अन्य ठिकानों और गतिविधियों का पता लगाया जा सके।

एएसपी शैलेन्द्र पांडे ने कहा कि पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से बड़ी अनहोनी टल गई। उन्होंने बताया कि नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी नक्सली मंसूबे को सफल नहीं होने देगी।

इस सफलता से सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

धमतरी में पिछले कुछ महीनों में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां अभी भी सतर्क हैं। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि पुलिस नक्सलियों के हर षड्यंत्र को नाकाम करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share this