CG Murder Case: इंदिरा मार्केट में खून से लथपथ युवक की लाश मिलने से दहशत…NV News 

Share this

दुर्ग/(CG Murder Case): शहर के बीचोंबीच स्थित इंदिरा मार्केट गुरुवार सुबह उस वक्त अफरातफरी का केंद्र बन गया जब वहां खून से सनी एक व्यक्ति की लाश मिली। सुबह करीब 6 बजे स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने जब शव को देखा, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

दरअसल,मृतक की पहचान राजीव नगर निवासी नरेश ठाकुर (45) के रूप में की गई है।शव के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके पर खून के छींटे और संघर्ष के कुछ संकेत भी मिले हैं। पुलिस ने आसपास के दुकानों और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि वारदात से जुड़ी कोई सुराग मिल सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नरेश अक्सर मार्केट के आस-पास देखा जाता था और कई दुकानदारों से उसका परिचय था। बुधवार देर रात तक उसे कुछ लोगों के साथ बाजार के पास बैठा देखा गया था। फिलहाल उन लोगों की पहचान भी पुलिस करने में जुटी है।

फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, फुटप्रिंट और अन्य साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि की है कि सिर पर भारी चोट से मौत हुई है। अब पीएम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि हत्या किस समय और किस हथियार से की गई।

दुर्ग के एएसपी ने बताया कि सभी कोणों से जांच की जा रही है,व्यक्तिगत रंजिश, लूटपाट या शराब पार्टी के बाद झगड़े जैसी संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

इस वारदात ने इंदिरा मार्केट क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। सुबह से ही इलाके में पुलिस बल तैनात है और बाजार के कई हिस्से को घेराबंदी कर जांच में जुट गई है।

Share this