Mungeli Breaking: ऑपरेशन मजनू की बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार…NV News
Share this
मुंगेली ब्रेकिंग। जिले में महिलाओं और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मजनू” अभियान के तहत पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार सुबह की गई।
जानकारी अनुसार, बी.आर. साव शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल के पास एक युवक द्वारा छात्राओं के साथ लगातार छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही थीं। आरोपी की पहचान राम देवांगन (21 वर्ष), निवासी शिक्षक नगर, मुंगेली के रूप में हुई है। बताया गया कि आरोपी स्कूल की खिड़कियों में झांककर छात्राओं को परेशान करता था और कक्षा के पास खड़े होकर सिगरेट का धुआं अंदर फूंकता था।

स्कूल के उप प्राचार्य ने इस हरकत की शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने बिना देरी किए टीम गठित की और मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। युवक को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ छेड़छाड़ और शांति भंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्कूल परिसर और उसके आसपास इस तरह की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि छात्राओं और महिलाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मजनू का उद्देश्य छात्राओं और महिलाओं के खिलाफ हो रही छेड़छाड़ व असामाजिक गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना है। उन्होंने आम जनता और अभिभावकों से भी अपील की कि यदि ऐसी कोई घटना सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने भी परिसर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाने का निर्णय लिया है। साथ ही छात्रों को जागरूक करने के लिए विशेष बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि वे ऐसी परिस्थितियों में तुरंत रिपोर्ट कर सकें।
मुंगेली पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन मजनू के तहत आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी मनचले को बख्शा नहीं जाएगा।
